Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी में चोटी चोर

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश के चार राज्य इन दिनों अनजाने खौफ में साए में हैं। जहां महिलाओं को बेहोश कर रहस्यमयी तरीके से चोटी कटने की घटनाओं ने लोगों को हैरान-परेशान किया दिया हैं

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी में चोटी चोर
X

नई दिल्ली। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक देश के चार राज्य इन दिनों अनजाने खौफ में साए में हैं। जहां महिलाओं को बेहोश कर रहस्यमयी तरीके से चोटी कटने की घटनाओं ने लोगों को हैरान-परेशान किया दिया हैं। राजस्थान से शुरू हुआ ये सिलसिला हरियाणा होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश पहुंचा। यूपी के आगरा से एक बार फिर एक महिला की चोटी काटने का मामला सामने आया है जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

ताज नगरी आगरा के दयालबा इलाके में रहने वाली ये महिला मुन्नी देवी है। जो होने वाली अनहोनी अंजान कामकाज निपटा कर घर में सो रहीं थी, लेकिन अगले दिन जब वह सुबह उठीं तो उन्होंने कुछ ऐसा देखा कि उनके होश ही फाख्ता हो रहे। मुन्नी की चोटी एक कोने में कटी पड़ी थी। पहले तो मुन्नी को इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने बालों को हाथ में उठाकर देखा तो वह सकते में आ गईं। चोटी कटने की दहशत मुन्नी देवी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

रात के साए में घर में घुसकर किसने मुन्नी देवी की चोटी काटी, इस सवाल को लेकर पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त मुन्नी देवी के पति भी वहीं थे, लेकिन उनका कहना है कि यह सब कैसे हुआ, कुछ नहीं पता चला

4 राज्यों से चोटी काटने के अबतक 50 मामले सामने आ चुके है। इन घटनाओं से लोग बहुत भयभीत है और इस अंधविश्वास के चलते यूपी के आगरा से ही एक बुजुर्ग महिला को चुड़ैल समझकर हत्या करने का मामला भी सामने आया है।

आगरा के डौकी गांव में 75 साल की माना देवी रात के अंधेरे ही शौच के लिए बाहर गईं थी, अंधेरा होने की वजह रास्ता भटक कर दूसरी बस्ती में चली गईं। विधवा थीं इसलिए सफेद साड़ी पहन रखी थी। इसी सफेद साड़ी की वजह से वहां एक लड़की ने उन्हें चुड़ैल समझ लिया और शोर मचा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला चिल्ला-चिल्लाकर अपनी पहचान बताती रही, लेकिन वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उसकी एक न सुनी और उसे पीटते रहे जबतक वह अधमरी न हो गई

इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सामने आ रही इन घटनाओं से आम लोगों से लेकर पुलिस तक सभी हैरान हैं। इसमें रहस्य इस बात का है कि अभी तक किसी ने भी आरोपी को नहीं देखा है ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कौन इन महिलाओं की चोटी काट रहा है, क्या इसके पीछे कोई अंध विश्वास है या किसी गैंग का हाथ कोई नहीं जानता। इसी के चलते पुलिस पशोपेश में है और अभी तक इन केसों की गुत्‍थी सुलझाने में नाकाम रही है।

.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it