परिचालक ने बस के भीतर लगाई फांसी,जुए-सट्टे की लत में जिंदगी गंवाई
तखतपुर ! जुआ फड़ और सट्टा में रकम हारने और जुआरीयों से ब्याज में पैसा लेकर नही लौटाने पर घर चलाने के लिए पैसा पत्नि क ो नही देने पर हुए

तखतपुर ! जुआ फड़ और सट्टा में रकम हारने और जुआरीयों से ब्याज में पैसा लेकर नही लौटाने पर घर चलाने के लिए पैसा पत्नि क ो नही देने पर हुए विवाद और अंतर क लह के चलते युवक ने नया बस स्टैण्ड में खड़ी बस के कैबिन की राड़ में गच्छे से फंासी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवांगनपारा निवासी कमलकांत देवांगन पिता स्व. हरि प्रसाद देवांगन उम्र 29 वर्ष अपने चाचा पूर्व पार्षद माधो देवांगन की बस परिचालक का काम करता था पिछले 3 दिनों कमलकांत देवांगन छुट्टी में था और काम में नही जा रहा था और बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से नगर में चल रहे दो जुआ फड़ में प्रतिदिन जुआ खेलने जाता था और सट्टा भी खेलता था और काम में नही जाने और जुआ सट्टा में रकम हारने पर उसके पास पैसा नही था तब जुआ और सट्टा खेलने के लिए नालदार से पैसे कर्ज में लिया था पर वह कर्ज ली करम को वापस नही कर पा रहा था उल्टे घर चलाने के लिए उसके पास पैसे नही थे और प्रतिदिन शराब पीकर घर जाता था घर में इसी बात को लेकर पत्नि के साथ विवाद होता था जिसके चलते वह पिछले तीन दिनों से घर भी नही गया था और आज परिजनों को पता चला कि कमलकांत देवांगन नया बस स्टैण्ड में खड़ी बस क्रमांक सीजी 10 जी 0519 की बस के कैबिन की राड़ में गम्छे से फंासी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
थाना प्रभारी मोतिलाल शर्मा ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने फंासी लगाकर आत्महत्या की है प्रांरभिक जांच में पत्नि से विवाद होना पाया गया है जंाच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि पत्नि से किस बात को लेकर विवाद होता था जुआ और सट्टा में हारी रकम के बाद लिए कर्ज की वसुली से यदि परेशान होकर फांसी लगाई है तो जांच कर आरोपियों को बक्सा नही जाएगा।


