Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘सरकार बनी तो 25 सौ रुपए क्विंटल में खरीदेंगे धान’

तखतपुर ! लोग यहां से दिल्ली कुतुबमिनार देखने के लिए जाते हैं। जब मैं भी पहली बार दिल्ली गया तो वहां पता किया कि यहां देखने लायक क्या चीज है

‘सरकार बनी तो 25 सौ रुपए क्विंटल में खरीदेंगे धान’
X

तखतपुर ! लोग यहां से दिल्ली कुतुबमिनार देखने के लिए जाते हैं। जब मैं भी पहली बार दिल्ली गया तो वहां पता किया कि यहां देखने लायक क्या चीज है तब लोगों ने कहा कि कुतुबमिनार है और जब मैं मुख्यमंत्री बना तभी तय किया कि छत्तीसगढ़ में बाबा गुरूघासी दास के जन्म स्थली में कुतुबमिनार से भी ऊंचा जैतखाम बनाऊंगा और मैं अपने वादे पर कायम रहा और आज गिरौधपुरी धाम में सबसे ऊंचा जैतखाम बना हुआ है और यह गुरूघासीदास के संदेशों को प्रचारित कर रहा है। यह बातें ग्राम पंचायत नेवरा में आयोजित गुरूघासी दास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं छजकंा के प्रमुख अजीत जोगी ने कही।
आगे श्री जोगी ने कहा कि जब भी प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी मैं किसानों की धान को 25 सौ रूपए प्रति क्विटल की दर से खरीदूंंगा। वहीं मेरी सरकार में केवल एक ही राशन कार्ड होगा जिससे हर व्यक्ति को राशन मिलेगा। नेवरा में आयोजित गुरूघासीदास जी के जयंती कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में विधायक मरवाही अमित जोगी, बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक, वाणी राव, बृजेश साहू, संतोष कौशिक, शहजादी कुरैशी, रतनलाल बंजारे, पप्पू बघेल, परमित बग्गा, मालिक राम डहरिया, प्रहलाद सूर्यवंशी, लक्ष्मी प्रसाद भार्गव, अजय देवांगन उपस्थित रहे। सर्व प्रथम अतिथियों ने गुरूघासीदास के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किए। श्री जोगी को आयोजकों ने साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। संबोधित करते हुए विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि गुरूघासीदास ने हम सभी सत्य के साथ रहने का संदेश दिया और हमारी पार्टी आज इसी राह पर चल रही है और आने वाले समय में आप सभी के सहयोग से प्रदेश में सरकार बनेगी। कार्यक्रम का संचालन बिहारी सिंह टोडर एवं आभार प्रदर्शन उमादत्त घिलहरे ने किया। इस अवसर पर समीर अहमद, जसपाल छाबड़ा, सुखजीवन बघेल, कोमल टोडर, नंद खाण्डे, डिकेश, प्रदीप कुर्रे, राजेश टण्डन, सत्येंद्र गुलेरी, संदीप खाण्डेय, सुनील जांगड़े, संत लहरे, सुनील बघेल, दानी टोडर, प्रकाश, जितेंद्र बघेल, लखन बंजारे, भूपेंद्र जांगड़े, लखन बंजारे, प्रकाश बंजारे, व्यास नारायण, सुरजीत खाण्डेय, नयन दास, भूपेंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।
आयोजक को ले उड़े- नेवरा में लोगों की दस हजार से अधिक भीड़ को देखकर गदगद श्री जोगी ने कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक बिहारी सिंह टोडर को अपने साथ जांजगीर में आयोजित आमसभा के लिए हेलीकाप्टर में ले उड़े।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it