Top
Begin typing your search above and press return to search.

दो करोड़ की चपत लगाकर चिटफंड कंपनी फरार

तखतपुर ! बी एन गोल्ड नामक कम्पनी बैंक खोलकर क्षेत्र में पिछले दो वर्षो से भोली भाली जनता का पैसा बैंक खातों में जमा करती रही

दो करोड़ की चपत लगाकर चिटफंड कंपनी फरार
X

पुलिस ने दर्ज किया मामला, संचालकों की तलाश
तखतपुर ! बी एन गोल्ड नामक कम्पनी बैंक खोलकर क्षेत्र में पिछले दो वर्षो से भोली भाली जनता का पैसा बैंक खातों में जमा करती रही और जब लोगों को पैसा निकासी की मियाद पूरी हुई तो बैंक और उसके कर्मचारी लगभग 2 करोड़ जमा पूंजी को लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर बैंक चलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर नया बस स्टैण्ड में स्थित बी एन गोल्ड कम्पनी के संचालक गुरविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने बैंक संचालित किया जिसके मैनेजर इंदौर निवासी लोकेश साहू एवं उसके साथ अकलतरा निवासी आनंद निर्मलकर यहां पर बैंक संचालित करते थे इन तीनों ने मिलकर क्षेत्र के कई बेरोजगारों को बैंक के राष्ट्रीय एवं सरकारी होने का झांसा देकर काम में लगाया और बी एन गोल्ड बैंक में राशि जमा करने और उसके लाभ से लोगों को परचित कराया जिसमें फिक्स डिपाजिट करने वाले ग्राहकों को 5 साल में रकम दुगना करने और सेविंग एकाउंट में धीरे धीरे एक निश्चित समय तक जमा करने पर जमा राशि का डेढ़ गुना देने का आश्वासन दिया चुकिं पैसा जमा करने वाले और बैंक का प्रचार प्रसार करने वाले युवा इसी क्षेत्र के होने के कारण हजारों ग्रामीण ने अपनी जीवन की गाढ़ी कमाई बैंक में जमा कर दी और बैंक की कार्यप्रणाली 2009 से क्षेत्र में शुरू हुई थी जो 2015 तक संचालित हुई जिन ग्राहकों ने पैसा बैंक में जमा कराया था उनकी मियाद पूरी होने के बाद जब बैंक के एजेंट और मैनेजर से जमा राशि की मांग करने लगे तब पहले बैंक में उपस्थित अधिकारी ने ग्राहकों को घुमाया और जब पैसा वापसी का प्रेशर ग्राहक बढ़ाने लगे तब बैंक बिलासपुर स्थित नया बस स्टैण्ड पर स्थित कार्यालय में ताला जडक़र भाग गया। इधर एजेंट भी क्षेत्र में जाना बंद कर दिया और अपना मोबाईल नम्बर बंद कर घरों में गायब रहना शुरू कर दिया। दो वर्षो से पैसा पाने के लिए भटक रहे बी एन गोल्ड बैंक के ग्राहकों ने थकहार कर परेशान एजेंट ने थाने में शिव कुमार पिता मनाराम साहू उम्र 34 वर्ष निवासी पूरा ने थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि वेदराम साहू नामक व्यक्ति बी एन गोल्ड के मैनेजर आनंद निर्मलकर से मिलवाया और जहां उसे बैंक की कार्यप्रणाली के संबंध में बताया उसके बाद उसने क्षेत्र में ग्राहक बनाकर बैंक के कैशियर चित्रकांत साहू एवं ओमप्रकाश खाण्डे के पास पैसा जमा कराया वहीं बेलपान क्षेत्र में प्रचार और वसुली के लिए प्रदीप पाण्डेय को एजेंट बनाया था जोकि रमेश चंद्र त्रिपाठी, विवेक कुमार कौशिक, सुरेश कुमार धु्रव, रामफल यादव, रामशरण धु्रव, अंकुर सक्सेना, लोकेश वैष्णव सहित अन्य को ग्राहक बनाया था जिनका पैसा आज तक नही मिला है प्रार्थी शिव कुमार पिता मनाराम साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत हरविंदर सिंह, लोकेश साहू, आनंद निर्मलकर सहित दो अन्य के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में प्रारंभ कर दिया है।
मयंक सर्विसेस एक करोड़ लेकर फरार- ऐसा नही है कि क्षेत्र में पहली बार कोई बैंक लोगों का करोड़ों रूपए फरार हो गया है दो वर्ष पूर्व बी एन गोल्ड के द्वारा करोड़ों रूपए लेकर फरार हो गई है इससे पहले ग्राम बरेला में बेमेतरा निवासी पंकज सिंह भुवाल के द्वारा एक दूपहिया वाहन कम्पनी की स्कीम चलाकर क्षेत्र के सैकड़ों अपने ग्राहकों को चुना लगाकर भाग गया जिसमें आज भी लगभग एक करोड़ रूपए उक्त पंकज सिंह नामक व्यक्ति से क्षेत्र के लोगों से पाना है कई प्रार्थी ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है पर मामला जरहागांव थाना का होने के कारण इसमें अपराध कायम नही हुआ है आज बी एन गोल्ड कम्पनी पर अपराध पंजीबद्ध होने के बाद फिर से लूट चुके लोगों में नयी जान आ गई है और इस बार पंकज सिंह के खिलाफ जरहागांव थाने में शिकायत करने का मन बना लिए है। बताया जाता है कि पंकज का भाई शिक्षक है पुलिस इस बार पुन: शिकायत मिलने पर उसके पिता और शिक्षक भाई से पंकज का पता लगाऐगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it