पर्चा लेकर आओ, लोन ले जाओ और विदेश भाग जाओ: अखिलेश
अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के ‘डिजीटल इण्डिया’ कार्यक्रम पर कटाक्ष किया

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के ‘डिजीटल इण्डिया’ कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले के लिये एक हद तक इसे भी जिम्मेदार ठहराया है।
यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा, “पर्चा लेकर आओ, लोन ले जाओ और उसके बाद विदेश भाग जाओ। यह है डिजिटल इण्डिया।
” उन्होंने कहा कि एक तरफ हजारों करोड़ रुपये लेकर घोटालेबाज विदेश भाग जा रहे हैं, दूसरी ओर चंद रुपयों को अदा नहीं कर पाने पर उसे माफ करने के लिये मजबूर किसान को मुख्यमंत्री आवास के सामने पेड़ पर चढ़ना पड़ रहा है।
उन्होंने योगी सरकार की किसानों के कर्जमाफी योजना को भी असफल बताया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट का खूब प्रचार किया जा रहा है।
पूरे शहर को होर्डिंग्स से पाट दिया गया है। कहा जा रहा है कि निवेशक आयेंगे, लेकिन इस समिट की आड़ में ठेले-खोमचे वाले को भगा दिया जा रहा है। उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि निवेशक तो हर जगह जाते है। महाराष्ट्र, बंगाल और असम में भी हाल ही में गये थे।निवेशकों के आने से कुछ नहीं होगा।निर्भर करता है कि निवेश होगा या नहीं।जो माहौल है उससे तो नहीं लगता है कि निवेश आयेगा।


