'मर्ज दवा विशेषज्ञ की सलाह से ही लिया करें'
आईटीएस डेंटल कॉलेज में वर्ड ओरल हेल्थ डे का आयोजन संस्थान के पेरियोडाटिक्स विभाग द्वारा किया गया

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस डेंटल कॉलेज में वर्ड ओरल हेल्थ डे का आयोजन संस्थान के पेरियोडाटिक्स विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएस एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहेल चड्ढा और संस्थान के निदेशक-प्राधानाचार्य डॉ. अक्षय भार्गव ने किया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ. शिवजोत चिन्ना ने अपने व्याख्यान में कहा कि आजकल बाजार में अनेक प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं। ग्रामीणांचल क्षेत्र के अधिकतर मरीज प्राय: अपने आप मेडिकल स्टोर से जाकर अपने मर्ज की दवा खरीद लेते है
या फिर अपने क्षेत्र में आसपास किसी बिना डिग्री वाले डॉक्टर से सलाह लेकर दवा खा लेते हैं। डॉ. शिवजोत ने संगोष्ठी में उपस्थित डॉक्टरों और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मरीजों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि अपने मर्ज की दवा संबंधित रोग विशेषज्ञ की सलाह से ही लिया करें।
इस अवसर पर अन्य चिकित्सक विशेषज्ञों ने भी अलग-अलग विषयों पर छात्रों तथा अध्यापकों को दांतों के रख-रखाव व इलाज की जानकारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे आने वाले समय में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज कर सकें। संस्थान के निदेशक प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय भार्गव ने कहा कि दांतों में कैविटि आमतौर पर एक सामान्य बीमारी के रूप में उभरकर सामने आ रही है।
बहुधा दांतों के मरीज इस पर ध्यान नही दे पाते जिससे आगे चलकर मरीज के दांतों को बहुत नुकसान हो जाता है। डॉ. भार्गव ने सभा में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से अपील की कि वे आगे बढकर इससे होने वाले नुकसान के बारे में दंत मरीजों को जागरूक करें। अंत में डॉ. भार्गव ने संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों को आहवान करते हुए कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि हम सभी लोग मिलकर दंत स्वास्थ्य का ज्ञान मरीजों एवं समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाए।


