मुझे उस समय में ले जाओ जब जिंदगी बहुत सुंदर थी: पूजा भट्ट
अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने आग्रह किया है कि उन्हें उस युग में ले जाया जाए, जब सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया करते थे

मुंबई। अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने आग्रह किया है कि उन्हें उस युग में ले जाया जाए, जब सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया करते थे।
पूजा ने ट्वीट किया, "मुझे उस समय में ले जाओ जब जिंदगी बहुत सुंदर थी, सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक दूसरे से बेहतर व्यवहार करते थे।"
Take me back... to times when life was more gracious,safety was a norm & people had the time to pause and be truly kind! Thank you @WesternRly for this great initiative for women’s safety & a morning that brought out my inner child! 🙏 #eyewatchrailwaysapp pic.twitter.com/S0PKLpH7eU
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 22, 2018
पूजा ने लिखा, "महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई इस बड़ी पहल के लिए पश्चिमी रेलवे को धन्यवाद और एक ऐसी सुबह, जिसने मेरे अंदर के बच्चे का जगा दिया।"
दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी पूजा ने 'डैडी' और 'सड़क', 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों से नाम कमाया है।


