Top
Begin typing your search above and press return to search.

डॉ. मुखर्जी के जीवन से कार्यकर्ता प्रेरणा लें : व्यास

भारत की स्वतंत्रता के बाद गृहमंत्री सरदार पटेल के प्रयास से सभी देशी रियासतों का भारत में पूर्ण विलय हो गया था

डॉ. मुखर्जी के जीवन से कार्यकर्ता प्रेरणा लें : व्यास
X

देवास। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलीदान दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एवं नगर,ग्राम केन्द्रों पर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूर्व सेनिक एवं सेनिकों के परिजनों का सम्मान कर धूमधाम से मनाया गया, मुखर्जी नगर स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर भी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास ने खातेगांव में भूतपूर्व सेनिकों का सम्मान कर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलीदान दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास द्वारा खातेगांव स्थित मुखर्जी उद्यान में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए। एवं पूर्व सेनिकों ईष्वरसिंहजी डेरा अजनास, करणसिंह पंवार खातेगांव, मोतीलाल यादव खातेगांव, महेन्द्रसिंह तोमर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए व्यास ने कहा कि हमारी पार्टी के जन संघ के नेता डॉ. मुखर्जी जम्मु कष्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे।

भारत की स्वतंत्रता के बाद गृहमंत्री सरदार पटेल के प्रयास से सभी देशी रियासतों का भारत में पूर्ण विलय हो गया था। पर प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण जम्मु कष्मीर का विलय पूर्ण नहीं हो पाया उन्होंने वहां के शासक राजा हरिसिंह को हटाकर शैख अब्दूला को सत्ता सौंप दी। शैख जम्मु कश्मीर को स्वतंत्र बनाए रखना चाहते थे। उसी दौरान उनके पाकिस्तान के साथ मिले होने की सच्चाई भी सामने आई। इस बीच शैख ने जम्मु कश्मीर में आने वाले हर भारतीय को अनुमति पत्र लेना अनिवार्य कर दिया। 1953 में प्रजा परिषद तथा भारतीय जन संघ ने इसके विरोध में सत्याग्रह किया।

नेहरू तथा शैख ने पुरी ताकत के साथ इस सत्याग्रह को कुचलना चाहा पर वे विफल रहे। उस समय पुरे देष में यह नारा गुंज उठा एक देश में दो प्रधान, दो विधान, दो निषान नहीं चलेंगे। इन नारों के साथ आन्दोलन हुआ। पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया ओर कुछ दिनों में उनकी मौत की खबर मिली। ऐसे क्रांतिकारी नेता के बलीदान दिवस पर हम सभी कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवष्यकता है।

इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आषीष शर्मा, खातेगांव मण्डल अध्यक्ष डॉ. आर.एन. यादव, कन्नौद मण्डल अध्यक्ष राधेष्याम जाट और हरणगांव मण्डल अध्यक्ष राजेष मीणा, जनपद अध्यक्ष गुलाब बाई टाडा, भाजपा नेता षिव पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत मीणा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it