Begin typing your search above and press return to search.
ग्लोबल वार्मिंग पर तत्काल कार्रवाई हो: एंटोनियो गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी समिति (आईपीसीसी) की रिपोर्ट जारी होने के बाद ग्लोबल वार्मिग पर तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान कि

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी समिति (आईपीसीसी) की रिपोर्ट जारी होने के बाद ग्लोबल वार्मिग पर तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया।
इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि वैश्विक तापमान तेजी से बढ़ रहा है और यदि इसे नहीं रोका गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
आईपीसीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि लोगों और प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों के स्पष्ट लाभ के साथ ग्लोबल वार्मिग को दो डिग्री की तुलना में 1.5 डिग्री तक सीमित करना होगा।
गुटेरेस ने कहा, "मैं सभी देशों से आग्रह करता हूं कि केटोवाइस जलवायु सम्मेलन को सफल बनाएं और जल्द से जल्द पेरिस समझौते के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाएं।"
Next Story


