ताइवान के उद्यमियों ने ग्रेनो में दिखाई निवेश की रूचि
दिल्ली, मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत विकसित हो रहे इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप में ताइवान के उद्यमियों ने निवेश की रूचि दिखाई है
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली, मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत विकसित हो रहे इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप में ताइवान के उद्यमियों ने निवेश की रूचि दिखाई है। इसके लिए डीएमआईडीसी व ग्रेनो प्राधिकरण से दो सौ एकड़ जमीन की मांग रखी है। ताइवान प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर जमीन का लोकेशन देखा। ताइवान उद्यमियों को टाउनशिप का लोकेशन बेहतर लगा। दिल्ली, मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के तहत बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के समीप 600 एकड़ में इंटीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप विकसित किया जा रहा है। औद्योगिक टाउनशिप विकसित करने के लिए डीएमआईसीडीसी ट्रस्ट का गठन किया गया है। औद्योगिक निवेश क्षेत्र के रूप में टाउनशिप विकसित किया जा रहा है।
टाउनशिप में निवेश के लिए ताइवान इंवेस्ट प्रमोशन मिशन के तहत ताइवान उद्यमियों के 38 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले सेक्टर-जू-दो में विकसित हो रहे टाउनशिप का दौरा किया।
इस दौरान ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाषीष पांडा, डीएमआईडीसी के उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीईओ ने ताइवान प्रतिनिधि मंडल को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में ताइवान प्रतिनिधि मंडल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहे ढांचागत विकास के बारे में जानकारी दी। टाउनशिप को मेट्रो, एयरपोर्ट, ईस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है। साथ ही ग्रेटर नोएडा विकास योजनाओं के बारे में ताइवान प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मंडल में ताइवान आर्थिक सचिव भी शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल को ग्रेटर नोएडा का लोकेशन अच्छा लगा और दो सौ एकड़ जमीन की मांग रखी है। जिस पर डीएमआईडीसी के उपाध्यक्ष ने कहा कि एक साथ दो सौ एकड जमीन उपलब्ध है, आवेदन करने पर भूखंड आबंटित किया जाएगा। ताइवान उद्यमियों ने किसी प्रकार के औद्योगिक इकाई लगाएंगे इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई।


