Begin typing your search above and press return to search.
सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराने की तहरीर-अल-शाम ने ली जिम्मेदारी
सीरिया के उत्तरी हामा प्रांत में सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराने और इस हमले में पायलट की मौत के बाद आतंकवादी संगठन तहरीर-अल-शाम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है

अम्मान। सीरिया के उत्तरी हामा प्रांत में सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराने और इस हमले में पायलट की मौत के बाद आतंकवादी संगठन तहरीर-अल-शाम ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आतंकवादी समूह तहरीर-अल-शाम ने कल हुए इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने यह लड़ाकू विमान गिराया है।
तहरीर-अल-शाम में अधिकतर अल-कायदा के आतंकवादी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी लड़ाकू विमान के दूसरे पायलेट की तलाश कर रहे हैं। उनका मानना है कि दूसरा पायलेट विमान गिरने के बाद बच गया।
सीरिया की वायु सेना ने रूस की वायु सेना और ईरान समर्थित लड़ाकों के साथ मिलकर हमा में पिछले कुछ सप्ताह से विद्रोहियों के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ा हुआ है और उत्तर की ओर विद्रोहियों के गढ़ इदलिब की ओर बढ़ रहे हैं।
Next Story


