ताइक्वांडो प्रतियोगिता 18 स्वर्ण पदक के साथ बना चैम्पियन
दिल्ली के चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन क्रीडा स्पोर्ट्स दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में रायन स्कूल ग्रेटर नोएडा ने 17 स्वर्ण, 18 रजत एवं 20 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली-एनसीआर के 370 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रायन ग्रेटर नोएडा से कुल 54 प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। स्वर्ण पदक पाने वालों में गौरमा बांचु, निधि भडोनी, हर्ष रिक्कु, सुशांत यादव, रिजवान, साक्षी त्यागी, अर्पिता शिवाच, अपूर्व त्यागी, देवांग शिवाच, शशांक सिंह, सोन, मयंक, यश बोहरा, साकेत, अवसार।
रजत पदक पाने वालों में अंश कुमार, आशीष, भव्य वत्स, कुंदन पाल, अमन टक्कर, इल्मा मलिक, पार्थ भारद्वाज, श्रेष्ठ भारद्वाज, प्रधमेश्वर कुमार, सौम्या यादव, अर्क श्रीवास्तव, जागृति सिंह, उदित भड़ोनी, बिजयेन्द्र ठाकुर, अंश शर्मा और राज बंद्रा शामिल है।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी है।


