तोडू दस्ते ने सबरियों का उजाड़ा आशियाना
वर्षों से गांव के बाहर खुले में सरकारी जमीन पर अपना डेरा बना सबरिया जाति के लोग रहते आ रहे थे। जिनका जीवकोपार्जन सब्जी, तरबूज जैसे मौसमी फसल के सहारे चल रहा था....

जांजगीर । वर्षों से गांव के बाहर खुले में सरकारी जमीन पर अपना डेरा बना सबरिया जाति के लोग रहते आ रहे थे। जिनका जीवकोपार्जन सब्जी, तरबूज जैसे मौसमी फसल के सहारे चल रहा था। मगर उक्त भूमि पर शासन न्यायालय भवन के लिए चयनीत करते हुये इन परिवारों को कब्जा छोड़ने नोटिस स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया गया। मगर इनके पुर्नवास की कोई व्यवस्था नहीं दी गई है। इसी बात को लेकर ये परिवार अपना आशियाना छोड़ने तैयार नहीं दिखे और आज राजस्व विभाग की टीम ने इनका आशियाना उजाड़ दिया। बेघर हुये ये परिवार आज मुख्यालय पहुंच प्रशासन से गुहार लगाई है।
प्रशासन की तोडू दस्ता टीम ने आखिरकार सबरिया जाति के आशियाने को उजाड़ दिया है, जिससे उन्हें वगैर छत के जीवन यापन करना पड़ रहा है। बाराद्वार से लगे ग्राम केसला भुरसीडीह की शासकीय जमीन में डेरा बनाकर सबरिया जाति के निवासी कई वर्षों से जीवन यापन कर रहे है, जिसमें सबरिया जाति के दर्जनों परिवार शामिल है,वहीं अपनी जीविका के लिए उनके द्वारा डेरा से ही कुछ दूरी पर लगे भूमि पर तरबूज, केकड़ी आदि की खेती कर जीवकोपार्जन किया जा रहा है। उक्त जमीन को शासन-प्रशासन द्वारा न्यायालय भवन व आवासीय कालोनी के लिए चिन्हांकित कर उन्हें वहां से हटाने का नोटिस दिया गया था, जिसके पश्चात पिछले एक-दो महीनों से उनके आशियाने को उजाड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है।
दूसरी तरफ वहां निवास कर रहे सबरिया जाति के निवासी वहां से हटाने के बदले प्रशासन से झोपड़ी से ही लगे नहर किनारे जमीन को व्यवस्थापन के लिए मांग करते आ रहे है, किन्तु प्रशासनिक अमला द्वारा उनकी मांग की अनुसार आज तक जमीन आवंटन नहीं की गई और गत सोमवार को प्रशासनिक अमला ने तोडू दस्ता व पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर उनके झोपड़ियों को सामान के सहित जेसीबी से रौंद दिया है, जिससे वे बिना छत के गर्मी के मौसम में जीवन काटने को मजबूर दिखाई दे रहे है।
इस कार्रवाई में प्रशानिक टीम द्वारा वहां रह रहे ननकीराम गोड़, नारायण, बाबूलाल गोड़, फूलसिंह गोड़, राजकुमार गोड़, छोटेलाल, रामसिंह गोड़ एवं लक्ष्मीनारायण के झोपड़ी को तोड़ने की कार्रवाई किया है, वहीं बचे हुये अन्य रहवासियों को अल्टीमेंटम देकर समय दी गई है।
पुनर्वास के लिए लगाई गुहार
अपने आशियाना उजड़ने से दुखित सबरिया परिवार ने महिलाओं एवं बच्चों के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी व्यथा से अपर कलेक्टर डीके सिंह को अवगत कराते हुये बताया है कि प्रशासन की टीम द्वारा उनके झोपड़ियों को गत सोमवार को सामान हटाने की समय दिये बिना जेसीबी मशीन से रौंद डाला गया है, जिससे उनके बर्तन कपड़े सहित अन्य सामान नष्ट हो गये है। उक्ताशय की गुहार लगाते हुये सबरिया परिवार ने उनकी व्यवस्थापन के लिए झोपड़ी से कुछ दूर में लगे नहर किनारे जमीन की मांग की गई है।


