टैबलेट, छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने घेरा कलेक्ट्रेट
छात्रवृत्ति एवं टेबलेट नहीं मिलने से नाराज गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अनुसूचित जाति छात्र संगठन ने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर। छात्रवृत्ति एवं टेबलेट नहीं मिलने से नाराज गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अनुसूचित जाति छात्र संगठन ने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी छात्र-छात्राओं द्वारा अवगत कराया गया था कि अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को विगत वर्षों से छात्रवृत्ति, टेबलेट नहीं मिला है। जिससे छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में कई बार छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। इससे पूर्व में भी शिक्षा विभाग में ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक छात्रों को सुविधा व छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इस समस्या को अभी लेकर छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में अनुसूचित जाति के छात्राओं के द्वारा छात्रवृत्ति व शासन द्वारा घोषित टेबलेट जल्द से जल्द वितरण करने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से संदीप लहरे, धनेन्द्र बंजारे, गौरव कुजूर, अजय कुमार, जयंत भारद्वाज, दिलहरण निराला, सोम मधुकर, संगीता, पदमनी, राज राजेश्वरी आदि उपस्थित थे।


