Begin typing your search above and press return to search.
कार्यशाला में बच्चों को बताया गया टेबल मैनर
स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में टेबल मैनर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कक्षा- प्री नर्सरी से से कक्षा-दो तक के छात्रों ने हिस्सा लिया

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में टेबल मैनर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कक्षा- प्री नर्सरी से से कक्षा-दो तक के छात्रों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला होटल रेडिशन द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला के लिए रेडिशन से विकास गुप्ता को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने टेबल मैनर्स पर छात्रों को उसके बारे में बताया साथ ही उनका उपयोग कैसे करना है वह भी बताया।
बच्चों को टेबल पर बैठने के तरीके बताये और ये भी समझाया कि उन्हें टेबल पर हमेशा पीठ सीधे करके बैठना चाहिए। इसके अलावा पैरों को हिलाने या हाथों को दूसरे की जगह पर न रखने का कायदा सिखाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सेहगल ने अतिथि का धन्यवाद किया और छात्रों को अच्छी आदतें सिखने के लिए प्रेरित किया।
Next Story


