हवाई हमलों में सीरियाई नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया: रूस
रूस इन आरोपों का खंडन किया है कि उसके हवाई हमलों में सीरिया के इदलीब प्रांत में नागरिक मारे गये हैं
मॉस्को। रूस इन आरोपों का खंडन किया है कि उसके हवाई हमलों में सीरिया के इदलीब प्रांत में नागरिक मारे गये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय के मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा कि रूस तथा सीरियाई लड़ाकू विमानों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब प्रांत के नागरिक क्षेत्र में कोई बमबारी नहीं की, सिर्फ आतंकवादी संगठन आईएस के ठिकानों पर ही हमले किए गए थे।
उन्होंने कहा कि रूस ने हमले के वीडियो भी जारी किये हैं। रूस का यह बयान ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट वाच के इस वक्तव्य के बाद आया है कि सोमवार को रूस के हवाई हमलों में एक महिला और एक बच्चे समेत छह नागरिकों की मौत हो गई।
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु ने इन हमलों के लिए कल रूस की आलोचना की थी और कहा था कि हाल के दिनों में इदलीब प्रांत में रूस के हमलों में कई नागरिक मारे गये हैं और इस सप्ताह जब वह रूस जाएंगे तो इस मुद्दे को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के समक्ष उठाएंगे।
सीरिया मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन अपने तुर्की समकक्ष तैयब एर्दोगन से गुरुवार को मिल सकते हैं।


