सीरिया के मुद्दे पर सितंबर में होगी वार्ता: कैरात
कजाखस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्दराखमनोव ने आज कहा कि सीरिया के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता राजधानी अस्ताना में मध्य सितंबर में होगी
मास्को। कजाखस्तान के विदेश मंत्री कैरात अब्दराखमनोव ने आज कहा कि सीरिया के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता राजधानी अस्ताना में मध्य सितंबर में होगी।
रूस से मिली जानकारी के अनुसार युद्ध विराम में शामिल देश रूस,तुर्की तथा ईरान की सीरियाई संकट को हल करने के लिए अस्ताना में होने वाली अगली बैठक के एजेंडे और तिथियों को निर्धारित करने के लिए अगस्त के अंत से पहले विशेषज्ञ स्तर की एक बैठक आयोजित करने की योजना है।
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार श्री अब्दराखमनोव ने कहा कि बैठक सितंबर के मध्य में आयोजित होने की संभावना है।
इससे पहले अस्ताना में वार्ता चार-पांच जुलाई को हुई थी जिसमें रूस, तुर्की तथा ईरान, सीरियाई सरकार, विद्रोही समूह तथा सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टीफन डि मिस्तूरा शामिल हुए थे। इसके अलावा अमेरिका तथा जॉर्डन के प्रतिनिधि पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए थे।


