सीरिया : पूर्वी घौता से विद्रोहियों की निकासी का दूसरा चरण शुरू
सीरिया के पूर्वी घौता इलाके से शनिवार शाम फैलक अल-रहमान विद्रोहियों और उनके परिवारों का पहला जत्था निकासी प्रक्रिया के तहत रवाना हुआ

दमिश्क। सीरिया के पूर्वी घौता इलाके से शनिवार शाम फैलक अल-रहमान विद्रोहियों और उनके परिवारों का पहला जत्था निकासी प्रक्रिया के तहत रवाना हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी घौता में आरबीन शहर के बाहरी इलाकेसे 981 विद्रोहियों और उनके परिवारों को लिए 17 बसें रवाना हुईं।
रूसी मध्यस्थता के अंतर्गत सीरियाई सरकार संग एक हालिया समझौते के तहत यह काफिला इदलिब के पश्चिमोत्तर प्रांत में विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों की तरफ पहुंचा है।
विद्रोहियों के निकासी से पहले पूर्वी घौता में विद्रोहियों द्वारा अपहृत आठ लोगों को समझौते के तहत रिहा कर दिया गया था।
समझौते के अनुसार, सात हजार विद्रोहियों और उनके परिवार के सदस्य पूर्वी घौता में जोबर, जमालका, आरबीन और ऐन टर्मा के क्षेत्रों को छोड़ेंगे। इस समझौते में मुख्य रूप से इन क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए फैलक अल-रहमान और अल-कायदा संबंधित नुसरा फ्रंट भी शामिल हैं।
इस समझौते में विद्रोहियों द्वारा उनके निकास से पहले अपहृत लोगों की रिहाई और उनके नामों की सूची रूस पक्ष को सौंपी जाएगी।
यह हालिया समझौता फैलक अल-रहमान समूह द्वारा क्षेत्र से अपनी निकासी पर बातचीत करने के लिए एकतरफा संघर्षविराम घोषित करने के एक दिन बाद हुआ है।


