सीरिया अमेरिकी-अगुवाई वाले गठबंधन को भंग करें : विदेश मंत्रालय
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीरिया के नागरिकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर संयुक्त राष्ट्र से अमेरिक की अगुवाई वाले आतंकवाद-रोधी गठबंधन को भंग करने का आग्रह किया
दमिश्क। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीरिया के नागरिकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर संयुक्त राष्ट्र से अमेरिका की अगुवाई वाले आतंकवाद-रोधी गठबंधन को भंग करने का आग्रह किया।
सरकारी समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा, "सीरियाई नागरिकों का सुनियोजित अमेरिकी संहार अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का बड़ा उल्लंघन है।" मंत्रालय ने गठबंधन को तत्काल भंग करने का आग्रह किया, जिसे सीरिया सरकार के बगैर अनुरोध के व संयुक्त राष्ट्र के ढांचा के बाहर बनाया गया।
मंत्रालय ने अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन के हवाई हमले में नागरिकों के हताहत होने की कई घटनाओं का जिक्र किया। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने रक्का के उत्तरी शहर में नागरिकों पर किए हमले में सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया था।
यह भी कहा कि हमलों में इस्लामिक स्टेट समूह की वास्तविक राजधानी रक्का के अस्पतालों व घरों को नष्ट किया गया।
मंत्रालय ने कहा कि गठबंधन के अपराध को हसाका, अलेप्पो व देर-अल-जोर में फिर से दोहराया गया।
यह आलोचना रक्का के कई इलाकों में अमेरिकी अगुवाई वाले हवाई हमले में 43 नागरिकों के मारे जाने के एक दिन बाद की गई है।


