सीरिया: आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत
सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं। छह आत्मघाती हमलावरों ने होम्स में दो सुरक्षा मुख्यालयों के बाहर खुद को उड़ा दिया।
दमिश्क। सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को हुए सिलसिलेवार आत्मघाती हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं। छह आत्मघाती हमलावरों ने होम्स में दो सुरक्षा मुख्यालयों के बाहर खुद को उड़ा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीन आत्मघाती हमलावरों ने अल-घौता क्षेत्र में, जबकि तीन ने महाता में खुद को उड़ा लिया।ये आत्मघाती हमले इन क्षेत्रों में जारी संघर्षो के बीच हुए हैं।
होम्स के गवर्नर तलाली बाराजी ने कहा कि अधिकतर मृतक सुरक्षाकर्मी थे।उन्होंने कहा कि इन हमलों में होम्स में सैन्य खुफिया शाखा के प्रमुख कर्नल शराफ हसन दाबौल और स्टेट सुरक्षा शाखा प्रमुख कर्नल दरविश की भी मौत हो गई।
बराजी ने कहा कि मृतकों की संख्या 30 से अधिक, और घायलों की संख्या 34 है। लेकिन ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि इन हमलों में 42 लोगों की मौत हुई है।
होम्स में पहला घातक हमला हुआ। सीरियाई सेना ने इस शहर पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही प्रांत के अन्य हिस्सों से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए अभियान जारी है।स्टेट टीवी के मुताबिक, अलकायदा से सबंद्ध नुसरा फ्रंट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।


