Begin typing your search above and press return to search.
सीरिया: विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए हवाई हमले में 29 लोगों की मौत
सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास उपनगर गौता में विद्रोहियों को निशाना बनाकर लड़ाकू विमानों ने भीषण हवाई हमले किये जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गये

बेरुत। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास उपनगर गौता में विद्रोहियों को निशाना बनाकर लड़ाकू विमानों ने भीषण हवाई हमले किये जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गये हैं।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दमिश्क के पास पूर्वी गौता के जमालका, अरबाइन, हाजा तथा बेइटू सुआ शहरों में कल हवाई हमले किये गये जिसमें 29 लोग मारे गये हैं।
पूर्वी गौता के भविष्य को लेकर अंतर्राष्ट्रीय चिंता बढ़ रही है।
यहां के निवासियों का कहना है कि उन्हें भोजन और दवाईयों की कमी आ रही है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने कहा कि वह सीरिया के सभी इलाकों को विद्रोहियों से मुक्त कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Next Story


