नगर निकाय चुनाव में आबंटित किए चिन्ह
नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को शनिवार को प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया

गजियाबाद। नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को शनिवार को प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह दिया गया। चुनाव मैदान में मेयर पद के लिए 13 व पार्षद पद के लिए 790 प्रत्याशी हैं।
निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह चुनने के लिए छह प्रतीक चिन्हों का विकल्प दिया। इस बार आयोग ने 165 प्रतीक चिन्ह जारी किए गए हैं। पिछले चुनाव में आयोग ने 87 प्रतीक चिन्ह जारी किए थे। लेकिन इस बार प्रतीक चिन्हों की संख्या बढ़ा दी है।
चुनाव चिन्ह लेने के लिए सुबह से ही नवयुग मार्केट स्थित एमबी गर्ल्स कालेज में उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक जुटने लगे। महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 39 व पार्षद व सभासद के लिए प्रतीक चिन्ह जारी किए गए हैं। निर्दलीय चुनाव चिन्हों में जीप, एयर कंडीशनर, आलमारी, आटो रिक्शा, गुब्बारा, चूड़ियां, बेबी वाकर, फलो की टोकरी, बल्लेबाज, बल्ला, मोतियों के हार, खेत जोतता हुआ किसान, बेंच, दूरबीन, ब्लैक बोर्ड, बोतल, बिस्कुट, साइकिल पंप, बेल्ट, बैटरी टार्च, बक्सा, डबल रोटी, ब्रीफकेस, बाल्टी, कैलकुलेटर, केन, शिमला मिर्च, कैरम बोर्ड, कार्पेट, फूलगोभी, चप्पलें, ईंट, मोमबत्ती, केक, ब्रूश, चक्की, चिमनी समेत अन्य चुनाव चिन्ह शामिल हैं।
प्रतीक चिन्ह लेने के लिए शाम तक केंद्र पर प्रत्याशियों की भीड़ जमा रही।
कुछ प्रत्याशियों ने निकाली लाटरी
एक वार्ड से लड़ रहे कई निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा एक ही चिन्ह पसंद किए जाने पर लाटरी भी निकाली गई। लाटरी के द्वारा जिसके हिस्से में जो चिन्ह आया उसे वह चिन्ह दिया गया।


