टेक्नीकल स्टाप एसोसिएशन का शपथ ग्रहण
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के टेक्नीकल स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया....

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के टेक्नीकल स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कुलपति डॉ. एस.के. पाटील के मुख्य आतिथ्य एवं कुलसचिव एस.आर. वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शपथ ग्रहण के अवसर पर केन्द्रीय ईकाई के अध्यक्ष डॉ. व्ही.एन. मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, वैज्ञानिक सातवेंं वेतन आयोग की अनुशंसाएं लागू करने के लिए इंतेजार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कृषक नगर, यूको बैंक के सामने तिराहे पर दुर्घटनाएं हो रही है, जहां फ्लाईओवर/अंडरब्रिज बनाने के लिए पहल की जानी चाहिए।इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्यों में डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. पी.एल. जानसन, डॉ. विजय सोनी, डॉ. के.पी. सिंह ने शपथ ली। रायपुर की क्षेत्रीय ईकाई में अध्यक्ष पद पर डॉ. संजय शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. बी.पी. कतलम, सचिव पद पर डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर और संयुक्त सचिव पद पर डॉ. वाय. के. देवांगन ने शपथ ली। कुलपति डॉ. एस.के. पाटील एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा कृषि महाविद्यालय, रायपुर की पत्रिका अंकर-2016 का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर भव्य कृषि कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें ओजस्वी कवि डॉ. मीर अली मीर नेे छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना करते हुए कहा कि रमें पाट में जाकेक देखूं मैया पईयां लागव तोर प्रस्तुति दी। कवि सुशील भोले ने छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना करते हुऐ कहा जोहार दाई, मोतियन चौक पुराई, चलो आज फिर दीप जला दे श्रम के सभी ठिकानों पर। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की पांच साल में दुगनी आय नई और पुरानी तकनीक से होगी। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक राकेश बनवासी ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन महासचिव पी.के. सांगोड़े ने किया।


