स्वाइन फ्लू का खतरा, स्कूल जाएंगे बच्चे मास्क पहनकर
टीएचए के स्कूलों में आज से छात्र मास्क पहनकर पढ़ने जाएंग
गाजियाबाद। टीएचए के स्कूलों में आज से छात्र मास्क पहनकर पढ़ने जाएंगे। स्वाइन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों ने अभिभावकों को संदेश भेजा है।
इसके अलावा कुछ स्कूलों और सामाजिक संस्थाओं ने बच्चों को मास्क बांटना भी शुरू कर दिया है। बढ़ते स्वाइन फ्लू के प्रकोप पर काबू पाने के लिए टीएचए के स्कूलों ने कमर कस ली है। स्कूलों ने स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया और वायरल से बच्चों को बचाने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को मैसेज और मेल से जानकारी दी है कि वह अपने बच्चों को घर से ही मास्क पहनाकर स्कूल में भेजें।
वसुंधरा सेक्टर-11 के विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निशांत शर्मा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से लेकर 9 वीं कक्षा तक के छात्रों को सकुर्लर जारी कर दिया गया है कि वह स्कूल में मास्क पहनने के साथ-साथ पूरी आस्तीन के कपड़े और पेंट पहनकर स्कूल आएं। वहीं इंदिरापुरम जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जेके गौड़ ने बताया कि सभी बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेजा गया है कि वह अपने बच्चों को मास्क पहनाकर स्कूल भेजे। जो भी बच्चे सोमवार को स्कूल में मास्क पहनकर नहीं आएंगे, उनको स्कूल खुद मास्क प्रदान करेगा।
यहां सर्कुलर जारी वसुंधरा का एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया पब्लिक स्कूल, खेतान पब्लिक स्कूल, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, विद्या बाल भवन, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों ने सर्कुलर जारी किया है।
अस्पताल भी स्वाइन फ्लू मास्क देंगे वैशाली सेक्टर-6 के आरोग्य हॉस्पिटल के जीएम अनूप सिंह ने बताया कि स्कूलों में अस्पताल की ओर से सोमवार से मास्क वितरण किया जाएगा। इसीलिए उन्होंने मेडीकल सेंटर को एक हजार से अधिक मास्क के ऑर्डर दिए हैं। पहले दिन अस्पताल की ओर से विद्या बाल भवन और वनस्थली पब्लिक स्कूल में मास्क बांटे जाएंगे। प्रति मास्क पर दो रुपये दाम बढ़े मेडीकल स्टोर संचालक डॉ. प्रवीण झा ने बताया कि स्वाइन फ्लू और वायरल से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करते हैं। मांग बढ़ने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसका असर कीमतों पर भी पड़ा है। पूर्व में जहां मॉस्क 9-11 रुपये में मिलता था वहीं अब इसकी कीमत 14-15 रुपये हो गई है।


