स्वाइन फ्लू से दर्जन भर मौतों के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग
स्वाइन फ्लू से जिले में अभी तक एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 25 दिनों से लगातार स्वाइन फ्लू के संदेही मरीज अस्पताल पहुंच गई

अस्पतालों में केवल बैनर पोस्टर लगाबर पा ली मुक्ति
बिलासपुर। स्वाइन फ्लू से जिले में अभी तक एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 25 दिनों से लगातार स्वाइन फ्लू के संदेही मरीज अस्पताल पहुंच गई है। इतना कुद हो जाने के बाद भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इतना कुछ हो जाने के बाद भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इतना कुछ हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया। अब जिला स्वास्थ्य समिति व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शासकीय अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए बैनर पोस्टर चस्पा किये गये हैं। जब दर्जनों मरीजों की मौत हो गई।
स्वाइन फ्लू मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित एक के बाद एक मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इसकी रोकथाम के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए अब तक कुछ नहीं किया गया है। सिर्फ सरकारी अस्पतालों में पोस्टर को चस्पा कर दिया गया है।
अपोलो हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के 7 संदेही मरीजों को भर्ती किया गया है। इन मरीजों का सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है जिन्हें गंभीर बताया जा रहा है। अपोलो में लगातार स्वाइन फ्लू के संदेही उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें से आधा दर्जन मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं कई मरीजों के सैंपल जॉच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं सिम्स, जिला अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू के संदेही उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप फैला हुआ है वहीं लगातार कई मरीजों की मौत हो चुकी है फिर भी स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैद नहीं है। दो दिन के सर्वे अभियान के बाद स्वास्थ्य विभाग का सर्वे बंद हो गया और स्वास्थ्य विभाग जागा भी तो अब जब तक दर्जन मौत हो गई तब शासकीय अस्पतालों में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए बैनर, पोस्टर लगाये जा रहे हैं। जबकि यह कार्य पहले भी किया जा सकता था।


