तेजी से पांव पसार रहा है स्वाइन फ्लू
जानलेवा एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू का वायरस उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है
लखनऊ। जानलेवा एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू का वायरस उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहा है।
राज्य के विभिन्न इलाकों में अब तक स्वाइन फ्लू से संक्रमित 175 मामले सामने आये हैं जिनमें अकेले लखनऊ के ही 81 मरीज शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ के बाद एच1एन1 पीड़ित मरीजों के मामले में गाजियाबाद दूसरे नम्बर पर है जहां अब तक 21 लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार स्वाइन फ्लू से राज्य में 10 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है हालांकि सरकार ने केवल तीन लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।
सूत्रों ने बताया कि मेरठ और नाेयडा में नौ नौ मरीज एच1एन1 संक्रमित पाये गये। कानपुर में जानलेवा बीमारी से पीड़ित लोगों के मामले में पांचवें नम्बर पर है।
यहां स्वाइन फ्लू के पांच मरीज पाये गये है। वाराणसी में एच1एन1 संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुयी है।


