स्वाइन फ्लू, डेंगू से निपटने के पूरे इंतजाम, घबराने की जरूरत नहीं- दिल्ली सरकार
देश के कई राज्यों के मुकाबले दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले अधिक आए हैं लेकिन उपचार के बाद लोगों को निदान मिला है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों के मुकाबले दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले अधिक आए हैं लेकिन उपचार के बाद लोगों को निदान मिला है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्वाइन फ्लू से अब तक दिल्ली में 1088 लोगों का इलाज किया गया है और कुल चार लोगों की मौत हुई है। इनमें 129 लोग दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आए थे। स्वाइन फ्लू नियंत्रण में है और दिल्ली के 19अस्पतालों इसके इलाज का प्रबंध है व 95 प्रतिशत बिस्तर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ए, बी, सी श्रेणी के रोगियों में सी श्रेणी के अलावा किसी को भी अस्पताल में तब तक दाखिल नहीं होना चाहिए जब तक डॉक्टर सलाह न दें। दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने आज यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू की दवाई अब सभी केमिस्ट पर उपलब्ध है व इंजेक्शन भी हम निजी व सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दे रहे हैं। इंजेक्शन उसी कर्मी को लगाया जाएगा जो स्वाइन फफ्लू वार्ड में नियुक्त हो। सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू में भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने जनवरी 2017 से अब तक के आंकड़े बताते हुए कहा कि डेंगू के मामलों में भी दिल्ली के 185 रोगियों का इलाज किया गया है और बाहरी राज्यों के 180 रोगियों का उपचार किया गया व अभी तक कोई मृत्यु दर्ज नहीं हुई है। वहीं मलेरिया के 356 मामले आये हैं कोई मृत्यु नही हुई है जबकि देश भर में मलेरिया के 3.52 लाख रोगियों में 30 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी आसपास मच्छर प्रजनन न होने दें व एक अभियान चलाएं और शरीर में तरल पदार्थों की कमी न होने दें।


