जलपरी ने समुद्र में साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाया
राजस्थान में उदयपुर की जलपरी गौरवी (14) ने आज मुंबई के जुहू बीच के खारदंडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक समुद्र में लगातार साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर की जलपरी गौरवी (14) ने आज मुंबई के जुहू बीच के खारदंडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक समुद्र में लगातार साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
गौरवी के कोच महेश पालीवाल ने फोन पर बताया कि गौरवी ने आज तड़के साढ़े तीन बजे समुद्र में तैरना शुरू किया और करीब डेढ़ बजे उसने अपना सफर पूरा किया।
वह आज दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची तो वहां मौजूद उसके माता-पिता एवं सहपाठी छात्राओं ने उसका जोरदार स्वागत किया।
श्री पालीवाल ने बताया कि नया कीर्तिमान बनाने के लिए गौरवी ने रविवार को करीब दो घंटे तक पूर्वाभ्यास भी किया और जब वह पूरी तरह आश्वस्त हो गई तो कल आधी रात से मिशन के लिए तैयार हो गई।
#Rajasthan Swimmer set to create another record
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2018
Read @ANI story | https://t.co/fUDzI0DZBy pic.twitter.com/LzR7Cxtxcy
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जलपरी गौरवी ने पहले भी अरब सागर में लगातार 36 किलोमीटर तैरने का रिकार्ड बनाया है।
गौरवी का लक्ष्य एशियाड और ओलिंपिक खेलों में भाग लेने का है जिसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही है।


