उप्र के स्कूलों में छात्र-छात्राओं में स्वेटर बंटना शुरु
उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं में स्वेटर वितरण शुरु हो गया है। सूबे की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने आज यहां बताया कि सभी 75 जिलों में स्वेटर वितरण शुरु हो गया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं में स्वेटर वितरण शुरु हो गया है। सूबे की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने आज यहां बताया कि सभी 75 जिलों में स्वेटर वितरण शुरु हो गया है। यह सिलसिला सभी छात्र-छात्राओं को स्वेटर मिलने तक जारी रहेगा। राज्य में करीब एक लाख 59 हजार स्कूल हैं जिसमें एक करोड़ 54 लाख छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित होना है।
उन्होंने बताया कि वितरित स्वेटरों की सही संख्या सोमवार को मिल सकेगी। श्रीमती जायसवाल ने बच्चों को स्वेटर बंटने तक खुद भी इसे नहीं पहनने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि स्वेटर बंटने में हुई देरी की वजह से राज्य सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। हालांकि, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) ने स्वीकार किया था कि तकनीकी कारणों से स्वेटर वितरण में थोड़ा विलम्ब हुआ है लेकिन जूते और मोजे सभी छात्र/छात्राओं को वितरित किये जा चुके हैं।
उनका कहना था कि ठंड फरवरी मार्च तक पड़ेगी,इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि स्वेटर वितरण में बहुत देरी हो गई है।


