विजयदशमी पर स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयं संघ के स्थापना दिवस एवं विजयदशमी पर संघ के स्वयंसेवकों ने खरोरा में पथ संचालन किया

खरोरा। राष्ट्रीय स्वयं संघ के स्थापना दिवस एवं विजयदशमी पर संघ के स्वयंसेवकों ने खरोरा में पथ संचालन किया । सरस्वती शिशु मंदिर से पथ संचालन की शुरुआत कर बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक,पुराना बस स्टैंड सुभाष चौक ,भैरव बाबा मंदिर शिक्षक कॉलोनी होते हुए केशला के राम लीला चौक पहुंचे , शस्त्र पूजन किया गया ।
इसके बाद मुख्य प्रवक्ता विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सीताराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में खरोरा खंड संघ चालक पुरुषोत्तम चौहान , प्रांतीय समंवयक चंद्रप्रकाश डडसेना केशला के सरपंच प्रतिनिधि विनोद देवांगन में उपस्थित रहे।
पथ संचलन का संघ के अनुशांगिक सगठनों से जुड़े लोगों द्वारा तिगड्डा चौक ,रामलीला चौक भैरव बाबा मंदिर ,पुराना थाना नगर पंचायत कार्यालय ,शिक्षक कालोनी रामलीला चौक केशला आदि जगहों पर पुष्प वर्षा कर वंदेमातरम ,भारत माता की जय के नारे लगाकर स्वागत किया गया ।


