स्वर्णकार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का स्वर्णकार समाज ने लगाया आरोप
मानवाधिकार आयोग,मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

ग्रेटर नोएडा। स्वर्णकार समाज की बैठक में भंगेल एक सुनार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताते हुए आधारहीन बताया तथा चार दिन पूर्व थाना फेस-टू में हुई रिपोर्ट को अपने प्रति षड्यंत्र बताते हुए मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, अपर पुलिस महानिदेशक व गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर तथा जिला प्रशासन को को पत्र भेजने की बात कही।
विगत दिनों दादरी निवासी देवेंद्र कुमार गोयल पुत्र लख्मीचंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मेरा गेझा रोड भंगेल में गुलाब ज्वेलर्स नामक दुकान के मालिक मनोज वर्मा से पुराना संपर्क है जिसके चलते मैंने अपनी लड़की की शादी के लिए 2 वर्ष पूर्व मनोज वर्मा व उसके भाई आकाश से लगभग 53 लाख के सोने के आभूषण बनवाए थे, लेकिन शादी के उपरांत पता चला कि यह नकली आभूषण बनाकर मुझे दे दिए और जब मैं अपने रुपए वापस मांगने गया तो सुनार व उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और तेजाब डालने का प्रयास किया इस मामले में सुनार व उसके परिजनों सहित 6 लोगों पर आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
इस प्रकरण को लेकर भंगेल के अनेक स्वर्णकार व दादरी के स्वर्णकारों की बैठक दादरी में हुई जिसमें मनोज वर्मा ने कहा कि मेरे पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, कभी भी दादरी निवासी देवेंद्र कुमार गोयल से कोई मेरा लेन-देन नहीं हुआ है। और ना ही मैंने कभी उसको कोई स्वर्ण आभूषण बना कर दिया है। मेरे व मेरे परिवार पर गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी व तेजाब फेंकने का प्रयास किया यह सभी आरोप व मामला झूठा है और हमें षड्यंत्र के तहत झूठा फंसाया जा रहा है।
षड्यंत्र इतना गहरा है जिसमें मेरी बूढ़ी मां व मेरे बीवी बच्चों तक को भी आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट करता दादरी का है और दादरी थाने के बजाय वह नोएडा के फेस-टू थाने में रिपोर्ट दर्ज करा रहा है। इसी बात से साजिश की बू आ रही है।


