Begin typing your search above and press return to search.
स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर प्रदेश बनाएं : पटेल
मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया

हरदा। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने किसानों से स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में अहम योगदान देने का आव्हान किया। इस अवसर पर उन्होंने वृहद वृक्षारोपण की भी अपील की।
आधिकारिक जानकारी में श्री पटेल ने अहलवाड़ा में ग्राम भ्रमण के दौरान कहा कि देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल के लिये वोकल’ मंत्र को पूरी तरह से हरेक नागरिक को हर क्षेत्र में लागू करना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से आव्हान किया कि अपने स्वजनों की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए पौधरोपण अवश्य करें। इससे पर्यावरण भी संरक्षित होगा।
उन्होंने वृक्षारोपण के साथ पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संभालने की भी बात कही।
Next Story


