एसयूवी कार सड़क पर जुगाड़ रिक्शे से टकराई
बाहरी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि पांच युवक घायल हुए हैं
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि पांच युवक घायल हुए हैं। घटना शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे की है, जब एक शादी कार्यक्रम में जा रही एसयूवी कार सड़क पर जुगाड़ रिक्शे से टकरा गई।
मृतक युवकों की पहचान हरियाणा निवासी अजय व शिवराज के रूप में की गई हैए जो अपने दोस्तों के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात जुगाड़ रिक्शा चालक विवेकानंद अपने रिक्शे से घर जा रहा थाए जिस दौरान नजफगढ़ मेन रोड पर एसयूवी कार ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय व शिवराज अपने चार अन्य दोस्तों के साथ गुड़गांव में किसी रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे और रात साढ़े ग्यारह बजे बाबा हरिदास थाना इलाके स्थित नजफगढ़ मुख्य मार्ग पहुंचे। एसयूवी गाड़ी पूरी रफ्तार में थीए जिसके कारण अचानक सामने आए रिक्शे को वाहन चालक देख नहीं सका और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रिक्शे का पहिया निकलकर एसयूवी की सीट पर गिर गया था और एसयूवी पूरी तरह पिचक गई।
इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस पीसीआर को दी गईए जिसके बाद बाबा हरिदास नगर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही आपदा प्रबंधन व दमकल विभाग को सूचना दे दी गई थी और एसयूवी में आगे की सीट पर बैठे युवक को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा।
इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को राव तुलाराम मार्ग अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अजय व शिवराज को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं अन्य घायलों को भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गईए जिसके बाद सभी के परिजन उन्हें अलग अलग अस्पताल में लेकर गए। रिक्शा चालक विवेकानंद भी घटना में घायल हुआ है।
जिला पुलिस उपायुक्त एमएन तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279ए 337 व 34ए के अंर्तगत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी सवार सभी युवक अपना निजी व्यवपार करते हैं। पुलिस ने सभी मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया हैए तो वहीं मामले की जांच कर रही है।


