सू की ने ऑस्ट्रेलिया में अपने सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द किया
म्यांमार की स्टेट काउंसलर व शीर्ष नेता आंग सान सू की ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से मुलाकात के कुछ घंटे बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अपने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया

केनबरा। म्यांमार की स्टेट काउंसलर व शीर्ष नेता आंग सान सू की ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से मुलाकात के कुछ घंटे बाद खराब स्वास्थ्य की वजह से ऑस्ट्रेलिया में अपने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सू की को सिडनी के लोवी इंस्टीट्यूट में मंगलवार को बोलना था, लेकिन थिंक टैंक ने एक बयान में सोमवार को कहा कि सू की को इसे रद्द करने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह 'स्वस्थ महसूस नहीं' कर रहीं थीं।
ऑस्ट्रेलिया की संसद के बाहर सू को 19 बंदूकों की सलामी दी गई। यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री टर्नबुल से मुलाकात के पहले दिया गया।
सू की ऑस्ट्रेलिया में पहली बार आयोजित आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन) बैठक के लिए शनिवार को सिडनी में थीं।
उनकी सरकार पर म्यांमार के मुस्लिम रोहिंग्या आबादी के खिलाफ 'जातीय सफाए' करने का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आरोप लगता रहा है। म्यांमार की हिंसा की वजह से कम से कम 688,000 रोहिंग्या बीते अगस्त से पड़ोसी बांग्लादेश में भाग गए थे।
बांग्लादेश व म्यांमार में सीमा पार से कुछ शरणार्थियों को वापस भेजने पर सहमति बनी है, लेकिन अब तक सिर्फ करीब 8,000 रोहिंग्याओं ने घर वापस जाने का आवेदन किया। इनमें से भी म्यांमार सरकार ने कुछ पर ही रजामंदी दी है।
आस्ट्रेलिया में रोहिंग्या समुदाय ने सू की के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं।


