लापरवाह 7 सचिवों पर निलंबन की गाज
जनपद पंचायत करतला के नए सीईओ जीके मिश्रा के पदभार ग्रहण करते ही निष्क्रिय व लापरवाह सचिवों की नींद उड़ गई है

कोरबा। जनपद पंचायत करतला के नए सीईओ जीके मिश्रा के पदभार ग्रहण करते ही निष्क्रिय व लापरवाह सचिवों की नींद उड़ गई है।
जनपद सीईओ ने कार्यो में लापरवाही बरतने वाले 7 सचिवों पर निलंबन की कार्यवाही की है। पंचायत सचिवों के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा पूर्व में की गई थी जिस पर जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अपनी मुहर लगाते हुए कार्रवाई की है।
निलंबित किये गए सचिवों में ग्राम पंचायत नोनदरहा से पूरन सिंह राठिया, सेन्द्रीपाली से जयसिंह राठिया, जोगीपाली से शिरोमणि राठिया, बोतली से जागेश्वर प्रजापति, साजापानी से पुष्पेंद्र कंवर, जमनीपाली से राजेंद्र सोनी तथा पचपेड़ी से श्रीमती उमाकला जांगड़े शामिल हैं।
इनके स्थान पर अन्य पंचायत सचिवों को अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। बताया गया कि कार्यो में उदासीनता की वजह से ऐसे कार्यवाही की जा रही है। वहीं इससे पहले पदस्थ रहे जनपद सीईओ ने सचिवों पर लगाम नहीं कसी जिसके कारण आये दिन कार्यो में उदासीनता देखने को मिलती रही।


