Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित
कश्मीर घाटी में विश्वविद्यालय और बोर्ड की आज होने वाली सभी परीक्षाओं को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में विश्वविद्यालय और बोर्ड की आज होने वाली सभी परीक्षाओं को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया।
इस्लामिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय गत सप्ताह में कई परीक्षाएं नहीं करवायी थीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।
कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू) के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड और केयू की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं। विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य भी फिलहाल बंद हैं।
Next Story


