कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सीईओ निलंबित
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत खनियाधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अनियमितताओं और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के जनपद पंचायत खनियाधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अनियमितताओं और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कल जनपद पंचायत खनियाधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश शाक्य को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्री शाक्य को 20 लाख रुपए की मनरेगा की राशि का हरण करना था जबकि उनके द्वारा 2 करोड़ 14 लाख रुपए का बजट ले लिया गया।
शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि खनियाधाना जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जितनी राशि की पात्रता थी उन्होंने उससे बहुत ज्यादा राशि का भुगतान कर दिया जिसके कारण उनके निलंबन की कार्यवाही की गई है। यह प्रकरण उनके शिवपुरी में पदस्थ होने के पूर्व का है।


