बहन के चरित्र पर शक करते हुए भाईयों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
हिंडन नदी में एक सप्ताह पहले मिला था शव, पति से अलग रह रही थी महिला

ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हिंडन नदी में बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके दो सगे भाइयों ने गला दबाकर की थी।
शव को कार में ले जाकर हिंडन नदी में सुनसान स्थान पर फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पति से अलग रह रही महिला के चरित्र पर परिजन शक करते थे। इज्जत के खातिर घटना को अंजाम दिया गया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि बीते 13 मार्च को बिसरख के पास हिंडन नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा था।
पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी। इसी बीच सूरजपुर कोतवाली में सरताज पुत्र अख्तर निवासी ग्राम ककराला नोएडा द्वारा अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूरजपुर कोतवाली से पता चला कि एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरताज ने आशंका व्यक्त की थी जो शव मिला है वह उसकी बहन नजमा का हो सकता है। सरताज व अन्य परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त नजमा के रूप में की गई। डीसीपी ने बताया कि मृतका के परिजनों से सख्ती से पूछताछ करने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ। पूछताछ में पता चला कि नजमा शादीशुदा थी। वैवाहिक विवाद के चलते वह पति से अलग रह रही थी।
गलत संगत में पड़ने के कारण परिवार के लोग उसके चरित्र पर शक करने लगे तथा समाज में अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक 8 मार्च की रात्रि महिला के भाई शाहरूख और सरताज ने मिलकर नजमा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को कार में रखकर हिंडन नदी में फेंक दिया था।
हत्यारोपी भाइयों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। मृतका का पति साजिद गाजियाबाद के मसूरी में कबाड़ी का काम करता है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर रही है।


