बीईएल में घुसपैठ करने में संदिग्ध युवक हुआ गिरफ्तार
लिंक रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बीईएल (रक्षा उपकरण इकाई) निषिद्ध क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने पर घुसे व्यक्तियों को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया

गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बीईएल (रक्षा उपकरण इकाई) निषिद्ध क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने पर घुसे व्यक्तियों को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने बीईएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के अधीन रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गई। बता दें कि शनिवार की सुबह 4.30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति बीईएल परिसर में कार पार्किंग का गेट फांदकर अंदर घुस गया जिसे सुरक्षा कर्मियों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।
जब व्यक्ति से परिसर में घुसने का कारण पूछा तो वह झिझकने लगा। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति का नाम आकिल पुत्र अय्यूब खान बताया। पुलिस को व्यक्ति के पास से काला झंडा बरामद हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति से केंद्र व राज्य की विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई है। पुलिस द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में उसे गिरफ्तार किया गया है और उसको जेल भेज दिया है।


