संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ताओं ने मकानों में लगाई आग
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में मैदानी क्षेत्र बागराकोट के दुआर्स इलाके में संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की मकान में आग लगाने के साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की
दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में मैदानी क्षेत्र बागराकोट के दुआर्स इलाके में संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की मकान में आग लगाने के साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
इस बीच पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 49वां दिन भी दार्जिलिंग हिल्स में शांति बहाली के लिए सरकार का कोई रूख नजर नहीं आ रहा है।
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक दुआर्स इलाके में कल रात संदिग्ध गोरखा कार्यकर्ताओं ने राजेश पेरीवाल के मकान में आग लगा दी तथा बागराकोट स्थित एक उपयोग में न लाये जा रहे कोयला कंपनी के समीप कई अन्य मकानों में तोड़फोड़ की।
जीजेएम के स्थानीय नेता रमेश राय ने इन घटनाओं में पार्टी की संलिप्पता संबंधी राजेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि समूचे हिल्स में आंदोलन के बावजूद वह(राजेश)लीसे नदी के समीप अपनी ट्रकें चला रहे हैं तथा स्थानीय लोगों ने उन्हें इसके लिए चेतावनी दी थी।अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक कल रात की हिंसक घटनाओं में 10 लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।


