मुकेश अंबानी के घर के बाहर 20 जिलेटिन की छड़ों के साथ मिली 'संदिग्ध' कार
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’ के बाहर संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के मुंबई आवास ‘एंटिलिया’ के बाहर संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कॉर्पियो की एसयूवी कार जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें अंबानी के घर के बाहर मिली हैं। इसके साथ ही कार में एक धमकी भरा खत भी मिला है जिसमें साफ लिखा है कि ये तो बस अभी शुरुआत है।
इसका पता चलते ही अंबानी का घर छावनी में बदल गया है। खास बात ये हैं कि आज शुक्रवार को बालाकोट एयरस्ट्राइक के दो साल पूरे हो गए हैं। आज इस दिन को ही निशाने पर लेते हुए संदिग्ध लोगों ने इस हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। मुंबई पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। संदिग्ध कार मिलने की सूचना के बाद मुंबई डॉग स्क्वायड और बम निरोधक मौके पर पहुंच गई है और फिलहाल जांच कर रही है।
आपको बता दें कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि एंटीलिया में बुधवार की रात करीब 1 बजे स्कॉर्पियो खड़ी की गई थी। यहां 2 गाड़ियां देखी गई थीं जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। जहां स्कॉर्पियो को संदिग्ध स्थिति में वहीं खड़े कर दिया गया तो वहीं इनोवा कार आगे निकल गई थी। संदिग्ध कार मिलने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया जिसके बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम ब्रांच की तरफ से ये बताया गया कि यह असेंबल्ड विस्फोटक नहीं था और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। मुम्बई पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।


