बनारस में मिला संदिग्ध आरोपी
ग्रेटर-नोएडा में हुए मां बेटी की हत्या के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बनारस से संदिग्ध आरोपी प्रखर को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर-नोएडा में हुए मां बेटी की हत्या के मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बनारस से संदिग्ध आरोपी प्रखर को गिरफ्तार किया है। प्रखर बनारस के गंगा घाट पर था जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
दोहरे हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी को पुलिस ट्रांजिक्ट रिमांड पर लेकर बनारस से ग्रेटर नोएडा ला रही है और इस बात की संभावना है कि सुबह ही प्रखर ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएगा। जहां उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्र नाबालिग है जिस कारण से उस पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाएगा। लेकिन शुरूआती पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार छात्र मोबाइल पर खेले जाने वाले खेल के कारण हत्या मां और बहिन की हत्या करने की बात कबूल की है।
परिजनों ने भी बेटे का फोन पर गेम खेलने की आदत बताई है। पुलिस को पीड़ित परिजनों ने भी बताया था कि प्रखर मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से खतरनाक गेम डाउनलोड कर लेता था। जिसके लिए सितम्बर में ही प्रखर से उसके पिता ने मोबाइल फोन वापस लिया था। पीड़ित परिवार भी किशोर के गायब होने के कारण उसे खोलने के लिए पुलिस पर लगातार दबाव बना रहा था।
बताते चले कि दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी-2 के फ्लैट नंबर-1446 में मां अंजली व नाबालिग बेटी की लाश रजाई में लिपटी मिली अपने थी। हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसके बाद बेटे की तस्वीर सामने आई। बताया गया कि उसकी आखिरी लोकेशन चांदनी चौक मिली थी। जिसके बाद पिता की गुहार पर उसने गुरुवार शाम अपने पिता के फोन पर मिस कॉल किया था। उसी से पुलिस को लीड मिली। जिसके बाद शुक्रवार देरशाम पुलिस ने उसे बनारस के गंगा घाट से हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मामले में साइबर सेल की भी मदद ली गई थी और लगातार छात्र के ठिकाने बदलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने हत्या के संदिग्ध आरोपी छात्र के दोस्तों पर भी नजर रखे हुई थी और लगातार उनसे भी पूछताछ कर रही थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को जांच में लगाया गया था। बिसरख कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच टीम और एंटी एक्सटोरशन टीम के साथ अब साइबर सेल की भी मामले के खुलासे के लिए मदद ली गई थी।


