सुषमा का दुनिया की महिलाएं अनुसरण करेंगी : उमा
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उनका दुनिया की महिलाएं अनुसरण करेंगी

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, उनका दुनिया की महिलाएं अनुसरण करेंगी। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, "सुषमा स्वराज का व्यक्तित्व का सिर्फ देश नहीं, बल्कि सारी दुनिया की महिलाएं अनुसरण करेंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "सुषमा स्वराज के बारे में अखबारों में छपा है कि वह इस मामले में पहली महिला थीं, वह उस मामले में पहली थीं। लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि वह एक आदर्श गृहिणी और सफल राजनेता थीं। यही उनके व्यक्तित्व की विशिष्टता थी, जो सिर्फ भारतीय नारियों के लिए नहीं, बल्कि पूरे विश्व की नारियों के लिए आदर्श बन सकती है। वह बहुत अच्छी पत्नी, बहुत अच्छी मां, बहुत अच्छी बहन और बहुत अच्छी नेता थीं।"
उन्होंने कहा कि पहले भारत में यह धारणा थी कि जो महिलाएं राजनीति में सफल होती हैं, वे सिगल होती हैं। लेकिन सुषमा स्वराज ने उस धारणा को तोड़ दिया। उन्होंने भारतीय महिलाओं के सामने एक आदर्श रखा। सुषमा स्वराज अपने पति का बहुत सम्मान करती थीं और अपनी बेटी की सभी छोटी से छोटी बातों का यान रखा करती थीं।
उमा भारती ने आगे कहा, "सुषमा स्वराज से मेरे आत्मीय संबंध थे। वह मेरी बड़ी बहन थीं, लेकिन मां जैसी थीं। केन-बेतवा प्रोजेक्ट में उनकी बहुत रुचि थी। मध्यप्रदेश के विकास में और देश के विकास में भी उनकी बहुत रुचि रहती थी। मैंने उनके जीवन से संयम, धैर्य और बहुत कुछ सीखा। कैसी भी परिस्थिति हो, मैंने कभी उनके चेहरे पर सिकन नहीं देखी। अक्सर सत्ता में रहने वाले लोग सत्ता के बिना बहुत बैचेन हो जाते हैं, लेकिन मैंने उनमें कभी बैचेनी नहीं देखी।"


