सुषमा स्वराज स्पेन समेत 3 देशों की यात्रा पर रवाना
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज तीन देशों बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की यात्रा के लिए रवाना हो गयीं।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज तीन देशों बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की यात्रा के लिए रवाना हो गयीं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “सहयोगी देशों के साथ संबद्धता को जारी रखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों बुल्गारिया, मोरक्को और स्पेन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गयीं।”
Continuing our engagement with partner countries
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 16, 2019
EAM @SushmaSwaraj embarks on a three-nation visit that would take her to #Bulgaria, #Morocco and #Spain in the next three days. pic.twitter.com/iArL5kRc5R
स्पेन की सरकार भारतीय विदेश मंत्री को यात्रा के दौरान ‘ग्रांड क्रॉस ऑफ द आर्डर ऑफ सिविल मैरिट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था कि नेपाल में वर्ष 2015 में आये भयंकर भूकंप में फंसे स्पेन के 71 नागरिकों को ऑपरेशन मैत्री के तहत सुरक्षित निकालने के लिए स्पेन सरकार श्रीमती स्वराज को इस पुरस्कार से सम्मानित करेगी।


