सुषमा स्वराज ने की अमेरिका में मारे गये छात्र के पिता को मदद की पेशकश
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के कंसास शहर में फायरिंग में मारे गये भारतीय छात्र शरत कोप्पू के पिता से बात कर उनके अमेरिका जाने में सरकार के सहयोग की पेशकश की है

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका के कंसास शहर में फायरिंग में मारे गये भारतीय छात्र शरत कोप्पू के पिता से बात कर उनके अमेरिका जाने में सरकार के सहयोग की पेशकश की है और कहा है कि यदि कोई परिजन वहां नहीं जाता है तो सरकार मृत छात्र के पार्थिव शरीर को जल्द स्वदेश लायेगी।
स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ मैंने शरत के पिता श्री राम मोहन रेड्डी से बात कर इस हादसे पर संवेदना प्रकट की है। हमने कहा है कि यदि परिवार का कोई व्यक्ति कंसास जाना चाहता है तो सरकार वीजा में मदद करेगी । ऐसा नहीं है तो सरकार छात्र के पार्थिव शरीर को जल्द स्वदेश लेकर आयेगी। ”
Kansas incident - I have spoken to Sharath's father Shri Ram Mohan Reddy in Hyderabad to convey our heartfelt condolences. We have offered that in case a family member wishes to go to Kansas, we will facilitate the US Visa. Else we will bring the mortal remains at the earliest.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 8, 2018
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में मिसौरी के कंसास शहर में एक रेस्त्रां में शुक्रवार को अज्ञात हमलावर ने फायरिंग की जिसमें तेलंगाना के एक 26 वर्षीय छात्र शरत कोप्पू की मौत हो गयी।
यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में एम एस की पढ़ाई करने वाला शरत शुक्रवार शाम अपने दोस्तों के साथ एक रेस्त्रां में बैठा था। इस दौरान हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने तत्काल शरत को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Kansas incident - My heartfelt condolences to the bereaved family. We will follow this up with the Police and provide all assistance to the family. @IndiainChicago @IndianEmbassyUS @NavtejSarna
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 8, 2018
शरत के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राज्य के प्रवासी मामलों के मंत्री के टी रामा राव से बेटे के शव को घर लाने में मदद मांगी थी।


