संयुक्त राष्ट्र में छह देशों के अपने समकक्षों के साथ सुषमा स्वराज ने बैठक की
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर छह देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक की
संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर छह देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विट कर बताया कि श्रीमती स्वराज ने बुधवार को यहां सऊदी अरब, ब्राजील, मेक्सिको, मोरक्को, सान मारिनो और मोल्दोवा के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात कर उनसे द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।
कुमार ने कहा, “सघन कूटनीतिक संवाद का तीसरा दिन शुरू। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सान मारिनो के विदेश मंत्री निकोला रेंजी से मुलाकात की।” उन्होंने लिखा,“ विदेश मंत्री स्वराज अपने सऊदी समकक्ष आदिल अल जुबैर से मुलाकात के दौरान सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित संबंधों को प्रगाढ़ बना रही हैं।”
प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, “पूर्वी यूरोपीय मित्र के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री आंद्रेई गालबर से बातचीत की।” कुमार ने ब्राजील के विदेश मंत्री अलॉयिसयो नुनिंज फरेरा के साथ श्रीमती स्वराज की बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा,“भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बना रही हैं।”
उन्होंने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री ने इंडोनेशिया की अपने समकक्ष रत्नो मरसुदी, किर्गिस्तान के एर्लान एब्दीलदायेव, क्यूबा के ब्रुनो एडवर्डो रोड्रिग्यूज पेरिला, जी-4 के विदेश मंत्रियों और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ भी बैठक की।


