सुषमा स्वराज ने अोसामा अली को वीजा देने का निर्णय लिया
भारत सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासी अोसामा अली को वीजा देने का निर्णय लिया है ताकि वह दिल्ली आकर अपना इलाज करा सके
नयी दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासी अोसामा अली को वीजा देने का निर्णय लिया है ताकि वह दिल्ली आकर अपना इलाज करा सके।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज द्वारा इस संबंध में अनिवार्य पत्र नहीं लिखे जाने के बावजूद युवक को वीजा देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “पीओके भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान ने इस पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। हम युवक को वीजा दे रहे हैं। किसी पत्र की जरूरत नहीं है।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रावलकोट निवासी ओसामा अली के लीवर में ट्यूमर है और पाकिस्तानी चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के साकेत स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी है। गौरतलब है कि अजीज की ओर से इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग को इस सिलसिले में पत्र नहीं लिखे जाने से ओसामा की भारत यात्रा पर संशय के बादल घिरे हुए थे।


