सीबीएसई की जूडो क्लस्टर में सूर्यांश शर्मा ने जीता रजत पदक
राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनषिप के लिये हुआ चयन

जेवर। सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर प्रतियोगिताओ में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्षन कर विधालय का नाम रोशन किया है। विधालय के छात्र सूर्यांश शर्मा ने जूडो क्लस्टर में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनषिप के लिये अपना चयन सुनिश्चित किया है।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर गेम्स में विभिन्न विधालयों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विधालय के छात्रों ने बेहतर प्रदर्षन किया।
8 से 10 दिसम्बर तक मार्डन पब्लिक स्कूल नोएडा में आयोजित हुई सीबीएसई की जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में विधालय के छात्र सूर्यांष शर्मा ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोषन किया है।
जिसकी वजह से सूर्यांष का राष्ट्ीय जूडो चैम्पियनषिप के लिये चयन हुआ है। षनिवार को छात्र का विद्यालय में जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया गया।


