सर्वेक्षण टीम को गायब मिले कर्मचारी, नाराज
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सहायक अभियंता बिलासपुर के नेतृत्व में छुरी पहुंची

कोरबा-छुरीकला। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सहायक अभियंता बिलासपुर के नेतृत्व में छुरी पहुंची टीम उस वक्त नराज हुई जब नगर पंचायत कार्यालय में एकमात्र उपयंत्री को छोड़कर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी नजर नहीं आया। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही गई है।
गौरतलब है कि राज्य में कराये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की कड़ी में स्वच्छता योजना के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण करने एक टीम शहरों व उपनगरों में दस्तक दे रही है। इसी कड़ी में स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ-साथ शौचालय व बनाए जा रहे प्रधानमंत्री योजना के आवासों का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सहायक अभियंता नगर पंचायत छुरी कार्यालय पहुंचे व नगर में साफ-सफाई का सर्वेक्षण किया। बनवाए गए शौचालय व प्रधानमंत्री योजना के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान हालांकि सभी कार्य संतोषजनक पाए गए लेकिन दफ्तर में कोई भी कर्मचारी व अधिकारी नहीं मिले। एकमात्र सब इंजीनियर अंजली साहू द्वारा सर्वेक्षण टीम की स्वागत कर आवश्यक जानकारियां दी गईं। उन्होंने बताया कि सीएमओ विद्यासागर चौधरी बैठक में शामिल होने रायपुर गए हैं। सर्वेक्षण अधिकारी पंचायत कार्यालय से नदारद कर्मचारियों को लेकर नाराज रहे और उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


