पीड़ित परिजनों ने किया सूरजपुर कोतवाली का घेराव
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले युवक संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया है
ग्रेटर नोएडा(देशबन्धु) सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गांव में रहने वाले युवक संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया है। परिजन का आरोप है कि गांव के रहने वाले एक युवक ने पीड़ित को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि संदिग्ध परिस्थित में गायब युवक अपने दोस्त के साथ बिलासपुर की नहर में नहाने के लिए गया था, वहां दोनों डूब गए थे। एक युवक को लोगों ने बचा लिया था, जबकि दूसरा युवक डूब गया था।
परिजन ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बुधवार दोपहर कोतवाली पर प्रदर्शन किया। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के साकीपुर गांव का रहने वाले अरविंद सिलाई का काम करता था। आरोप है कि चार जुलाई को उसको गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त प्रवीण उसे अपने साथ लेकर गया।
परिजन का आरोप है कि प्रवीण ही अरविंद को अपने साथ कही घुमाने का कहकर लेकर गया था। परिजनों को आरोप हैं कि प्रवीण की चचेरी बहन को उसके प्रेमी के साथ अश्लील हरकत करते हुए अरविंद ने पकड़ लिया था। इसके बाद से ही आरोपी पक्ष अरविंद से रंजिश मानने लगा।
आरोप है कि रंजिश के तहत आरोपी पक्ष अरविंद को अपने साथ लेकर गया और नहर पर नहाने के बहाने उसकी हत्या कर दी। अरविंद के कपड़े नहर के समीप से मिले है। चार जुलाई को मिले अरविंद के कपड़े के बाद से परिजन हत्या की आशंका जता रहे है और पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।
जिसके लिए अरविंद के परिजनो ने सूरजपुर कोतवाली का घेराव भी किया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि आज कुछ महिलाए कोतवाली आई थी उनकी बात सुनी गई हैं।
परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


